गुड़गांव, जनवरी 14 -- - स्कूल-कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाजारों में तिल-गुड़ और रेवड़ी की धूम - सेक्टरों और कॉलोनियों में भंडारे, कंबल वितरण और सामूहिक आयोजन गुरुग्राम, संवाददाता। मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार की सुबह शहर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला। लोगों ने दिन की शुरुआत पूजा-पाठ, स्नान और दान-पुण्य के साथ की। सुबह से ही जिले भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने भगवान के दर्शन कर परिवार की सुख-शांति और खुशहाली की कामना की। शहर के शीतला माता मंदिर, सेक्टर-4 स्थित चिंतपूर्णी मंदिर, श्रीकृष्ण मंदिर, प्रेम मंदिर, सुदर्शन माता मंदिर, गुफा वाले मंदिर, सेक्टर-10 स्थित शिव मंदिर समेत शहर के प्रमुख मंदिरों में सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चन...