वाराणसी, जनवरी 14 -- वाराणसी। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर बुधवार को कैंट स्टेशन परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। स्नानार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आरपीएफ, जीआरपी, पीएसी और डॉग स्क्वॉड ने संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तुओं को खंगाला। पार्सल कार्यालय, यात्री प्रतीक्षालय, होल्डिंग एरिया, वाहन स्टैंड, आरक्षण हाल, फुट ओवरब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफ़ॉर्म और लंबी रूट की ट्रेनों को गहनता से पड़ताल की गई। इस दौरान यात्रियों से अपील की गई कि आसपास कोई भी संदिग्ध गतिविधियां देखें तो रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 अथवा आरपीएफ और जीआरपी को संपर्क करें। इस मौके पर जीआरपी इंस्पेक्टर रजोल नागर और आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...