डॉ. जे. एन. पांडेय, दिसम्बर 30 -- Capricorn health horoscope 2026 : साल 2026 मकर राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य के लिहाज से अनुशासन और निरंतरता की परीक्षा लेने वाला रहेगा। शनि पूरे वर्ष आपकी कुंडली के तीसरे भाव में स्थित रहेगा, जिससे मानसिक मजबूती, सोचने समझने की क्षमता और सीखने की इच्छा तो बढ़ेगी लेकिन साथ ही लगातार जिम्मेदारियों का बोझ भी बना रह सकता है। वहीं गुरु ग्रह 21 मई 2026 तक छठे भाव में रहेगा, जो कामकाज से जुड़े तनाव, कानूनी दबाव या अनियमित दिनचर्या के कारण सेहत में उतार चढ़ाव ला सकता है। 21 मई के बाद गुरु का सातवें भाव में प्रवेश रिश्तों और भावनात्मक सहयोग के जरिए स्वास्थ्य में संतुलन लाने का संकेत देता है।Capricorn health horoscope 2026 : जनवरी से मार्च के बीच दिनचर्या पर सबसे ज्यादा ध्यान जरूरी साल की शुरुआत में मकर राशि वाल...