नई दिल्ली, जनवरी 14 -- mars rashifal sun transit venus in capricorn: ग्रहों के राजा मकर राशि में विराज चुके हैं। कुछ ही दिनों में मंगल, ग्रहों के सेनापति भी अपना अगला राशि परिवर्तन करेंगे। शुक्र भी मकर राशि में गोचर कर रहे हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार, 16 जनवरी के दिन 04:36 ए एम पर सीधी चाल चलते हुए मंगल ग्रह मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल के मकर राशि में गोचर करते ही सूर्य और शुक्र के साथ युति बनेगी। शनि की मकर राशि में 3 ग्रहों की युति कुछ राशियों की किस्मत चमका सकती है। आइए जानते हैं मकर राशि में सूर्य, मंगल और शुक्र के गोचर करने से किन राशियों की किस्मत चमक सकती है-मकर राशि में मंगल, सूर्य और शुक्र गोचर, 16 जनवरी से इन राशियों को होगा प्रॉफिट ही प्रॉफिटवृश्चिक राशि वृश्चिक राशि वालों आपके लिए मकर राशि में सूर्य, मंगल और शुक्र का ...