नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- Capricorn Horoscope, मकर राशिफल, 27 December 2025 : मकर राशि वालों को आज प्रेम जीवन की परेशानियों को सुलझाने की जरूरत है। कामकाज में कई चुनौतियां सामने आ सकती हैं, लेकिन आत्मविश्वास से निपटेंगे तो सफलता मिलेगी। पैसों के मामलों में निवेश पर ज़्यादा ध्यान देना होगा। सेहत से जुड़ी हल्की दिक्कतें भी रह सकती हैं। प्यार के रिश्ते में धैर्य रखें और ऑफिस में सीनियर्स की उम्मीदों को समझें। सुरक्षित निवेश पर विचार कर सकते हैं। सेहत को लेकर आज थोड़ी सावधानी ज़रूरी है। मकर राशि का लव राशिफल: आज आपका रिश्ता घर के बड़ों की मंजूरी पा सकता है और आप अपने पार्टनर को परिवार से मिलवा सकते हैं। अपने साथी के साथ ज़्यादा समय बिताएं और उसकी भावनाओं को समझें। पार्टनर की कुछ मांगें हो सकती हैं, जिन्हें नजरअंदाज न करें, तभी रिश्ता आगे बढ़ेग...