सहरसा, जनवरी 17 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड के ईटहरी पंचायत अंतर्गत मकदमपुर गांव में शुक्रवार से सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा तथा 24 घंटे का रामधुनी महायज्ञ का आयोजन कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। शुक्रवार को यज्ञ स्थल से भव्य कलश यात्रा निकला। जिसमें लगभग 251 कुंवारी कन्याओं के साथ साथ महिलाओं ने कलश लेकर कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा मकदमपुर होते हुए तेलियाहाट बाजार के रास्ते, ईटहरी, बनमा सहित अन्य गांव का भ्रमण करते पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचा। वहीं कलश यात्रा के समापन के बाद श्रीमद भागवत कथा तथा 24 घंटा का रामधुनी महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। भागवत कथा के कथावाचक श्री मिथिलेश दास महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि यह कथा केवल एक व्यक्ति के जीवन को नहीं, बल्कि उनकी सात पीढियों को मोक्ष प्र...