बरेली, अक्टूबर 4 -- ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित रहीं। ट्रेनें निर्धारित समय से चार घंटे तक विलंब से पहुंचीं। इस कारण रात तक यात्रियों ने 147 टिकट रद्द कराए। हालांकि शुक्रवार को यात्रियों की कमी रही। मुरादाबाद की ओर से मऊ जाने वाली 05302 मऊ स्पेशल चार घंटे लेट रही। यह ट्रेन शुक्रवार को सुबह 9:40 के बजाय दोपहर 13:40 बजे बरेली जंक्शन पहुंचीं। 04829 गोरखपुर स्पेशल भी दो घंटे विलंब से 11:51 बजे आई। हावड़ा, श्रमजीवी आदि ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। लखनऊ की ओर से आने वाली 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस एक घंटा देरी से 11:20 बजे बरेली आई। 12369 कुंभ एक्सप्रेस ने भी यात्रियों को इंतजार कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...