लखनऊ, सितम्बर 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। अब 17 सितंबर तक इस मतदाता सूची पर दावे व आपत्तियां ली जाएंगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदाता सूची वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in पर उपलब्ध है। ऐसे व्यक्ति जो अर्हता तिथि एक जुलाई 2025 को या उससे पूर्व अर्ह हो चुके हैं और उनका नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो वह आवेदन कर सकते हैं। वहीं दावे व आपत्तियों की साप्ताहिक सूची जारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...