गोरखपुर, जून 6 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददात गोरखपुर में एक पिट लाइन को डिस्मेंटल करने के लिए गए ब्लॉक का असर अब रूटीन ट्रेनों पर भी दिखने लगा है। ट्रेनों को खड़ी करने के लिए जगह न होने से गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेनें भी लेट होने लगी हैं। बीते सप्ताह गोरखपुर से देहरादून एक्सप्रेस 10 घंटे देरी से गोरखपुर से रवाना हुई थी। जबकि सोमवार को गोरखपुर से रात 9 बजे जाने वाली 15001 देहरादून एक्सप्रेस मंगलवार की सुबह 7 बजे रवाना हुई। ट्रेनों की इस कदर लेट-लतीफी को देख बुधवार की रात 9 बजे देहरादून जाने वाली ट्रेन की रेक मऊ में बनवाई गई, तब जाकर ट्रेन गोरखपुर से समय पर रवाना हो सकी। दरअसल पिट लाइन को डिस्मेंटल किए जाने से ट्रेनें गोरखपुर में पार्क नहीं हो पा रही है। इसके चलते किसी ट्रेन को मऊ तो किसी को बढ़नी भेजा जा रहा है। इसकी वजह से ट्रेनें ल...