गया, जनवरी 13 -- धान अधिप्राप्ति में गड़बड़ी को लेकर मऊ पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा और प्रबंधक अंकित कुमार के खिलाफ मऊ थाने में केस दर्ज किया गया है। प्रखंड के वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संदीप कुमार की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक के विरुद्ध अधिप्राप्ति की गई 1554 क्विंटल धान के गबन कर लेने की शिकायत दर्ज कराई है। संदीप कुमार ने शिकायत के साथ एसडीएम की जांच रिपोर्ट संलग्न करते हुए यह भी कहा है कि विगत 31 दिसंबर को एसडीएम प्रवीण कुंदन व बीडीओ योगेंद्र पासवान के संयुक्त जांच में पैक्स में कई कमियां पाई गई है। लिखित शिकायत पर मऊ थाने के एसएचओ ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अनुसंधान की जिम्मेवारी एसआई सुशांत कुमार रजक को सौंपी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...