बरेली, दिसम्बर 28 -- आंवला। गांव मऊचंदपुर में हिंदू रक्षा दल कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार और हत्याओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में एक हिंदू युवक को झूठे आरोपों में फंसाकर पेड़ से बांधकर जला दिया गया। बांग्लादेश सरकार ऐसे मामलों को दबाने का प्रयास कर रही है। इसमें हिंदू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष आशीष कठेरिया, आकाश राजपूत, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, वीर प्रकाश वर्मा, खेमकरन, सुभाष राजपूत, रोहित, अनुज, कुनाल, विपिन श्रीवास्तव, संजू सागर, वीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...