गंगापार, जनवरी 27 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सनातन हिन्दू जागरूकता पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा ग्राम बरजी से शुरू होकर कई गांवों और कस्बाई मार्गों से होते हुए थाना पड़ाव चौराहा पहुंची, जहां से आगे यात्रा ने सोरांव की ओर कूच किया गया। सनातन हिन्दू जागरूकता पदयात्रा का आयोजन मनेन्द्र सिंह, अखिलेंद्र प्रताप सिंह और उदय प्रताप सिंह रहे। पदयात्रा के दौरान भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने, गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने, काशी-मथुरा में भव्य मंदिर निर्माण, नारी शक्ति के सशक्तिकरण तथा हिंदू समाज को नशा मुक्त करने जैसी मांगों को लेकर नारे लगाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...