अमरोहा, जनवरी 15 -- मंडी धनौरा, संवाददाता। बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत होने की आशंका जताई जा रही। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मंडी धनौरा-गजरौला रेलवे ट्रैक के नजदीक एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण कर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। मृतक की शिनाख्त टिंकू पुत्र हरनाम निवासी गांव अट्टा के रूप में हुई। सूचना पर मृतक के परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। माना जा रहा है कि मंगलवार देर रात मंसूरी एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बता...