मुजफ्फर नगर, जनवरी 27 -- क्षेत्र के ग्राम बोपाडा में आपसी कहासुनी के बाद एक युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मंगलवार को शाम करीब 4 बजे ग्राम बोपाडा निवासी दीपक पुत्र यशपाल उम्र करीब 35 वर्ष राजमिस्त्री का अपने मित्र सोनू पुत्र भीष्म उम्र करीब 30 वर्ष राजमिस्त्री से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान दीपक ने सोनू पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया,जिससे सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही थाना मंसूरपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल सोनू को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों की पर थाना मंसूरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी दीपक...