बेगुसराय, सितम्बर 18 -- मंसूरचक। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का विधिवत उद्घाटन उपप्रमुख रंजीत कुमार सिंह ने फीता काट कर किया। इसके बाद अस्पताल सभागार में समारोह का आयोजन स्वास्थ्य प्रबंधक सौरभ सुमन की अध्यक्षता में किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार ने कहा कि 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के निर्देशन में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक में नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं में सामान्य चिकित्सकीय परामर्श, टेली मेडिसिन के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श, गैर संचारी रोग (यथा:ब्लड शुगर, उच्च रक्तचाप इत्यादि), कैंसर, एनीमिया की जांच, पोषण व माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता, उच्च जटिलता वाले...