बेगुसराय, दिसम्बर 23 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मंसूरचक वार्ड संख्या 14 निवासी व असम पुलिस में कार्यरत जवान जागेश्वर मल्लिक के 57 वर्षीय पुत्र जंगली मल्लिक की सोमवार की शाम करीब सात बजे पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि जंगली मल्लिक सिमरतल्ला चौक से अपना घर जा रहे थे। उसी दौरान घर से करीब सौ मीटर पहले गेहूं खेत में पूर्व से घात लगाए पुत्र संजय मल्लिक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कर जंगली मल्लिक को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर होने पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को मंसूरचक अस्पताल ले गये जहां चिकित्सक ने उनकी गंभीर हालत देखकर बेगूसराय भेज दिया। बेगूसराय पहुंचने पर डॉक्टर ने जंगली मल्लिक को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि जंगली मल्लिक असम पुलिस में कार्यरत था और छुट्टी में घर आया हुआ था। पहल...