कानपुर, जनवरी 14 -- सब्जी बाजार के पास प्लाई बोर्ड की दुकान में मंगलवार देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। रामदेवीपुरम निवासी अश्वनी शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात दस बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात में गश्त कर रही पुलिस को दुकान से धुआं उठता दिखा तो उन्होंने सूचना दी। इसके साथ ही दमकल गाड़ी को बुलाया गया। दमकल के जवानों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित अश्वनी ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...