अररिया, जनवरी 25 -- पलासी, (ए.सं.)। प्रखंड क्षेत्र किसान चौक स्थित दुर्गा मंदिर में बीते शुक्रवार रात्रि अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर दान पेटी, जेबरात मोटर सहित करीब 20 हजार रुपये की सम्पत्ति चोरी कर ली। इस संबंध में मंदिर कमिटी के अध्यक्ष किसन लाल थनदार ने बताया कि शनिवार सुबह जानकारी मिली कि दुर्गा मंदिर का ताला टूटा हुआ है। कमिटी के सदस्यों के साथ मंदिर में जाकर देखा तो मंदिर का दान पेटी, श्रृंगार के जेवरात व मोटर सहित करीब 20 हजार रुपये की सम्पत्ति चोरी कर ली गयी। उन्होंने इसकी सूचना पलासी थाना को भी देने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...