हरिद्वार, जुलाई 27 -- हरिद्वार के मनसा देवी में हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 28 श्रद्धालु घायल हो गए। यूं तो इस हादसे के तीन कारण सामने आ रहे हैं, लेकिन चश्मदीद ने बताया कि कैसे यह घटना घटी। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि भीड़ को देखते हुए प्रशासन अगर सतर्क रहता तो यह हादसा टल सकता था। सरकारी अस्पताल में भर्ती एक महिला श्रद्धालु निर्मला ने बताया कि भगदड़ इसलिए हुई क्योंकि ऊपर जाने वाले और नीचे उतरने की जल्दी में लोगों की भीड़ के कारण संकरा रास्ता जाम हो गया। अस्पताल में अपने बिस्तर पर लेटे हुए उन्होंने कहा कि मंदिर से लौट रहे लोगों ने ऊपर चढ़ने वालों को धक्का दिया और फिर लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। भीड़ के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। मैं लेटी रही। शिवालिक की पहाड़ियों पर 500 फीट से भी ज्यादा ऊंचाई पर स्थित मनसा देवी मंदिर...