बागपत, जनवरी 28 -- चांदीनगर। फुलैरा गांव में मंदिर से पूजा कर लौट रहे युवक पर गांव के ही युवकों ने हमला बोल दिया। जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। फुलैरा निवासी आकाश गांव के ही मंदिर में सुबह के समय पूजा करने गया था। आरोप है कि वापस लौटते समय गांव के ही दो युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और गाली-गलौच करते हुए उस पर हमला बोल दिया, जिसमें वह घायल हो गया। पीड़ित ने थाना चांदीनगर पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, गढी कलंजरी गांव में भी निखिल पुत्र ओमकार के साथ गांव के ही चार युवकों ने पुरानी रजिंश के चलते मारपीट की। निखिल ने चार युवकों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...