समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- समस्तीपुर। शैल पुत्री की पूजा के साथ ही सोमवार को नवरात्र का अनुष्ठान शुरू हो जाएगा। इसको लेकर रविवार को शहर में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए सुबह से देर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं कलश स्थापन के पूर्व गंगा जल लाने व स्नान के लिए सिमरिया समेत गंगा के अन्य घाटों पर जाने वाले लोगों की सुबह से शाम तक कतार लगी रही। छोटे बड़े वाहनों के अलावा बाइक से बड़ी संख्या में महिला व पुरूष गंगा स्नान के लिए गंगा के किनारे गये। इधर, पूजा पंडालों में भी दुर्गा पूजा की तैयारी ने जोर पकड़ लिया है। जहां पंडाल का निर्माण तेजी से किया जाने लगा है वहीं मर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुट गये हैं। सोमवार को होने वाले कलश स्थापन के लिए शहर के रामबाबू चौक, गणेश चौक, गुदरी बाजार, मारवाड़ी बाजार, गोला रोड आदि जगहों पर चुनरी, कलश, द...