बुलंदशहर, सितम्बर 26 -- नाबालिग पुत्री की एक पिता ने सिर्फ इसलिए हत्या कर दी कि उसने घर के मंदिर से रुपये चुरा लिए थे। निर्दयी पिता ने पुत्री को चुनरी से गला घोंटकर मार डाला। शव को अनीवास नहर में डाल दिया। पुलिस ने अनूपशहर क्षेत्र में अनीवास नहर पुल के नीचे से शव को बरामद कर मामले की जांच की तो रौंगटे खड़ा करने वाला खुलासा हुआ। पुलिस ने महज 2 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। सीओ अनूपशहर रामकरण सिंह ने बताया कि शुक्रवार कि शाम गांव अनीवास नहर पुल के निकट किशोरी के शव की जानकारी मिली। पुलिस ने नहर से शव को निकाला और मृतका की पहचान उसके स्कूल की ड्रेस पहने हुए होने से हुई। तभी घटनास्थल से उक्त स्कूल की कुछ छात्राएं गांव जा रही थीं। छात्राओं ने शव की शिनाख्त गांव बिचौला निवासी अजय की 13 वर्षीय पुत्री स...