सीतापुर, अगस्त 26 -- कमलापुर। थाना क्षेत्र कमलापुर के अंतर्गत सुबह आठ बजे सीतापुर से लखनऊ की तरफ जा रही अनियंत्रित प्राइवेट बस सड़क के किनारे स्थित एक शिव मंदिर से टकरा गई। जोरदार टक्कर से पूरा मंदिर ध्वस्त हो गया। मंदिर कस्बे में स्थित राम प्रसाद शुक्ल के घर के पास बना था। जहां पर आसपास के कुछ आवासीय भक्त लोग प्रातः पूजन वंदन करते थे। हादसे के समय मंदिर में कोई भी भक्त मौजूद नहीं थे। घटना के समय सड़क पर छात्रों का भी तांता लगा रहता है। ईश्वर की कृपा से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। स्थानीय लोगों ने अपने-अपने ऊपर देव कृपा की अनुभूति करते हुए धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...