उन्नाव, जनवरी 13 -- सुमेरपुर। बारासगवर थाना क्षेत्र के बक्सर स्थित सिद्धपीठ मां चंद्रिका देवी मंदिर में चोरों ने 3 जनवरी रात मंदिर के गेट का ताला तोड़कर मां चंद्रिका का मुखौटा समेत दान पात्र व आभूषण गायब कर दिया था। जिसमें मंदिर कमेटी अध्यक्ष मोहित दुबे ने मंदिर से सिर्फ दान पात्र गायब होने की पुलिस में तहरीर दी थी। पुलिस के मुताबिक सोमवार को रायबरेली में पुलिस मुठभेड में अंर्तजनपदीय गिरोह में एक महिला समेत छह बदमाश गिरफ्तार किए जाने का दावा किया हैं। जिसमें उन्होंने जनपद के सिद्धपीठ मां चंद्रिका देवी मंदिर में चोरी की वारदात को कुबूल करते हुए अन्य कई जिलों के प्रसिद्ध मंदिरों में घंटे चोरी करने की बात कुबुल की है। उनके पास से छह बोरे में तीन कुंतल तेरह किलो मंदिर के घंटे समेत एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस समेत एक कार बरामद की...