नोएडा, जून 14 -- ग्रेटर नोएडा। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के डाढा क्यामपुर गांव के समीप बने एक मंदिर में घुसकर किसी सिरफिरे ने मूर्ति को खंडित कर दिया। आरोप है कि मंदिर से दान पत्र चोरी किया गया है। मंदिर के महंत ने पुलिस से शिकायत की है। महंत बाबा अशोक गिरी ने बताया कि वह गांव के समीप बने ढकिया बाबा मंदिर में रहते हैं। बुधवार की रात किसी सिरफिरे ने मंदिर में घुसकर साईं बाबा की मूर्ति को खंडित कर दिया। दान पत्र भी चोरी कर लिया गया। ग्रामीणों ने घटना को लेकर विरोध जताया है। पुलिस से इसकी शिकायत की गई है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...