बदायूं, अगस्त 27 -- बदायूं, संवाददाता। मंदिर परिसर में बैठकर नमाज अदा करने वाले मुस्लिम व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस को यह सबूत भी मिले हैं कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के इरादे से यह कृत्य किया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और घटनाक्रम का वीडियो चार्जशीट का आधार बना है। जबकि अब पुलिस आरोपी के खिलाफ कोर्ट में पैरवी करने की बात कह रही है। पुलिस ने दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पापड़ निवासी अली मोहम्मद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। अली मोहम्मद को पूर्व में गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। उस पर यह आरोप है कि मंदिर परिसर में मौका पाकर उसने नमाज अदा की। जबकि इसके लिए उसे मस्जिद में जाना चाहिए था। न तो वह चलने फिरने में अक्षम था और न ही कोई ऐसी ठोस वजह वह अपने बयान में पुलिस को बता सका जो यह साबित करे कि...