भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर। नया बाजार की रहने वाली सपना सुमन ने मारपीट को लेकर जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह दान का सामान थाली में लेकर मंदिर गई थी। वहां पहुंचते ही महिला और उनके पति ने हाथ से थाली छीनकर फेंक दिया, गालीगलौज करते हुए डंडे से हमला कर दिया। उनका कहना है कि हमले में उनके हाथ और पैर में चोट आई है। घटना को लेकर डायल 112 पर कॉल कर जानकारी दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...