लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- शहर के मुड़िया महंत मंदिर प्रांगण में फिल्मी गाने पर रील बनाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद श्रद्धालुओं ने नाराजगी जताई है। महंत संतोष दास ने मंदिर ट्रस्ट के रिसीवर एवं उपजिलाधिकारी सदर को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। महंत संतोष दास ने बताया कि शहर के मोहल्ला मिश्राना में श्री राज गोपाल मंदिर ट्रस्ट (श्री जानकी जीवन, मुड़िया महंत मंदिर) एक प्राचीन मंदिर है। इस ट्रस्ट का रिसीवर उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रमुख सचिव, धर्मार्थ कार्य, उत्तर प्रदेश शासन को नियुक्त किया गया है, जो मंदिर की संपत्ति, रखरखाव और सुरक्षा के लिए उत्तरदायी हैं। मंदिर परिसर में रिसीवर द्वारा नियुक्त पुजारी पंकज कुमार परिवार सहित नि...