कुशीनगर, अगस्त 27 -- कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के गोड़इता श्रीराम के ग्रामीणों ने मनबढ़ पर गांव के मंदिर परिसर में लगे फूलपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मंदिर परिसर में लगे फूल पत्ती को नुकसान पहुंचाने वाले शरारती तत्व के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गोड़ईता श्रीराम के ग्रामीणों ने एसडीएम तमकुहीराज को एक पत्रक देकर आरोप लगाया कि गांव स्थित समतौली बाबा शिव मंदिर परिसर में लगे फूल- पौधों को गांव का एक मनबढ़ जानबूझ कर नुकसान पंहुचाता है। उनका आरोप था कि मंदिर के पुजारी मुन्ना पांडेय ने जब मना किया तो आरोपी गाली देकर जान से मारने की धमकी देने लगा। जब घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वह उनसे भी मारपीट को उतारू हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...