गोरखपुर, जुलाई 14 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद गुलरिहा क्षेत्र के बरगदही शिवमन्दिर परिसर में सोमवार को सावन के पहले सोमवार पर जलाभिषेक के दौरान एक श्रद्धालु की चेन चुराते हुए महिला को ड्यूटी में तैनात पुलिस ने पकड़ लिया। उसके के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर टोला महुअवा निवासी मालती देवी पत्नी लालबहादुर सोमवार की सुबह अपनी पुत्री बेबी के साथ बरगदही शिवमंदिर पर जलाभिषेक करने गयी थी। हनुमान मंदिर में कपूर जलाकर निकल रही थीं कि भीड़ का सहारा लेकर एक महिला गले से चेन खींचकर भागने लगी। पीड़िता के शोर मचाने पर परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसको पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान कैम्पियरगंज थाना के महावनखोर निवासी प्रमिला के रूप में हुई। पीड़ित महिला की तहरी...