कन्नौज, जनवरी 11 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। पनगवां ट्रस्ट के तहत संचालित राम जानकी मंदिर का भी डीएम व एसडीएम ने निरीक्षण किया। मंदिर में हो रहे निर्माण व सुंदरीकरण का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कर को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने राम जानकी मंदिर पनगवां ट्रस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराने, सौंदर्यीकरण कार्यों को और बेहतर ढंग से कराने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता के साथ पूरा कराने को कहा। जिलाधिकारी ने मंदिर के सभी कार्य 28 फरवरी तक पूर्ण कराने कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...