बदायूं, दिसम्बर 30 -- बिनावर। ग्रामीणों ने स्थानीय मंदिर निर्माण में मानक के अनुरूप सामग्री इस्तेमाल न होने का आरोप लगाते हुए ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने नारेबाजी करते हुए निर्माण स्थल पर विरोध जताया। क्षेत्र के गांव ढकिया में स्थानीय हनुमान मंदिर का निर्माण जारी है। सोमवार को गांव के एक दर्जन लोग निर्माण स्थल पर पहुंच गए और मंदिर निर्माण में नियमों के अनुसार सामग्री का उपयोग नहीं किए जाने का विरोध करते हुए हंगामा करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि पुराना मंदिर बरेली-बदायूं हाईवे पर स्थित था, जिसे हाईवे चौड़ीकरण के चलते हटाया गया। नए मंदिर के निर्माण के लिए लगभग 20 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार मंदिर में मानक सामग्री का उपयोग नहीं कर रहा है, जिससे मंदिर की एक तरफ की दीवार झुक गई है। इस पर रामपाल, छ...