गौरीगंज, सितम्बर 9 -- अमेठी। रामघाट विकास समिति ने एसडीएम अमेठी को ज्ञापन सौंपते हुए भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करने की मांग किया है। समिति के अध्यक्ष अनुपम मिश्र के नेतृत्व में पहुंचे पदाधिकारियों ने एसडीएम से बताया कि ठेंगहा में मालती नदी पर बना रामघाट एक पौराणिक स्थल है। जहां पर भगवान श्री राम ने वन गमन के समय विश्राम किया था। इस पौराणिक स्थल को सार्वजनिक पटल पर लाने के लिए रामघाट विकास समिति एक मंदिर का निर्माण करवा रही है। जो घाट के पास ही है। लेकिन मंदिर के निर्माण में गांव के ही आधा दर्जन लोग बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। जब मंदिर निर्माण शुरू होता है तब प्रशासन को पत्र देकर समिति के लोगों को भूमाफिया बताते हैं। एसडीएम ने मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...