मथुरा, दिसम्बर 23 -- वृंदावन के प्राचीन ठाकुर राधाबल्लभ सहित विभिन्न मंदिर देवालयों में सोमवार से पूरे एक माह तक चलने वाला अनूठा खिचड़ी महोत्सव आस्था और श्रद्धाभाव के साथ प्रारंभ हुआ। पहले दिन कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के बावजूद भी सुबह की भोर में ठाकुरजी के दर्शनों के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्तजन पहुंचे। महोत्सव के अंतर्गत मंदिर में सुबह पांच बजे से मंदिर प्रांगण में समाज गायन प्रारंभ हुआ। फिर मंदिर सेवायतों ने आराध्य ठाकुर राधावल्लभ लाल को खिचड़ी का भोग निवेदित किया। खिचड़ी के साथ नाना प्रकार के साग, अचार, पापड़, फल, मेवा, चटनी आदि प्रकार के विभिन्न व्यंजन भी अर्पित किए गए। वहीं ठाकुरजी भक्तों को निकुंज लीलाओं में विभिन्न स्वरूपों में भक्तों को दर्शन दिए। इस दौरान संपूर्ण मंदिर प्रांगण ठाकुर राधाबल्लभ लाल के जयकारों से गुंजायमान हो...