अयोध्या, सितम्बर 1 -- अयोध्या संवाददाता। राममंदिर का निर्माण और प्रबंधन करने वाली श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। नौकरी दिलाने के बनाम पर नकदी ऐंठी गई और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया गया। एसएसपी से शिकायत के बाद प्रकरण में नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के रामनगर रोड परिक्रमा मार्ग निवासी अवनीश पाण्डेय पुत्र स्व. सुधीर कुमार का कहना है कि वह रामपथ पर अंगूरीबाग मोहल्ले में एक रेस्टोरेंट चलाता है। रेस्टोरेंट में आने-जाने के कारण अयोध्या कोतवाली के काशीराम कालोनी निवासी अनमोल मिश्रा उर्फ वैभव मिश्रा से जान-पहचान हो गई। अनमोल मिश्रा उर्फ वैभव खुद को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में कर्मचारी बताता था। अवनीश का आरोप है कि एक ...