कानपुर, जनवरी 13 -- शिवली। कोतवाली क्षेत्र के लालपुर शिवराजपुर गांव में मंदिर के सामने पेशाब करने से मना करने पर गाली-गलौज करते हुए मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर मंदिर का गेट तोड़ दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की है। कोतवाली क्षेत्र के लालपुर शिवराजपुर गांव निवासी सुरेश सिंह ने बताया कि उसके दरवाजे के सामने काफी पुराना शिव मंदिर हैं, जिसमें गांव के लोग पूजा-आराधना करते हैं। बीते रविवार की देर शाम गांव का ही एक व्यक्ति मंदिर के गेट के सामने पेशाब कर रहा था। महिलाओं ने मना किया तो आरोपित गाली-गलौज करते हुए परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए चला गया। इसके बाद रात्रि करीब 9.30 बजे कुछ साथियों के साथ आकर भगवान शिव की मूर्ति समेत मंदिर क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं गेट तोड़ कर एक गेट साथ में उठा ले गया। शोरगुल सुनकर जब आसपास के लोग दौड़े तो आरोपीगण ध...