मऊ, जनवरी 21 -- नदवासराय, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड मुहम्मदाबाद गोहना अंतर्गत ग्राम पंचायत भाटपारा सोफीगंज में प्राचीन धार्मिक स्थल हुल्लास बाबा मंदिर के सामने मुख्य सड़क पर नाली निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिए जाने से राहगीरों को दुर्घटना का भय बना हुआ है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बीडीओ को पत्रक देकर अनाधिकृत नाली निर्माण और सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर के ठीक सामने मुख्य मार्ग पर गड्ढा खुदवाकर नाली बनाने की तैयारी की जा रही है। जिससे गंदा पानी सड़क से होते हुए धोबी घाट में गिराने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे धार्मिक स्थल की मर्यादा प्रभावित होगी और गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण का विरोध करने पर संबंधित लोगों द्वा...