सुल्तानपुर, जनवरी 14 -- सुलतानपुर। वर्तमान समय में जहां छोटी छोटी बातों पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ रहा। वहीं शहर के मुस्लिम समाज सेवी एहसान अली उर्फ मुन्ना ने शहर से सटे वल्लीपुर में मंदिर के लिए डेढ़ विस्वा से अधिक लाखों रुपए कीमत की भूमि का दान कर गंगा-जामुनी तहजीब की मिसाल पेश की है। नगर कोतवाली क्षेत्र के घरहां खुर्द निवासी समाज सेवी सैय्यद एहसान अली उर्फ मुन्ना पुत्र हाजी इरफान अली की सदर तहसील क्षेत्र के वल्लीपुर कस्बा में गाटा संख्या 274 क में 1960 वर्गफिट भूमि का बैनाम लिया था। वर्तमान समय में इस भूमि की कीमत करीब 50 लाख रुपए से अधिक बताई जाती है। जिसको मुन्ना ने दुर्गा माता मंदिर व निषाद समाज की पूज्यनीय मरी माई धाम और रास्ते के लिए बिना किसी लाभ के दान कर दिया। जिसमें उपरोक्त भूमि में से 400 वर्ग फिट दुर्गा मंदिर और 400 वर्ग फ...