गिरडीह, सितम्बर 21 -- बेंगाबाद। छोटकी खरगडीहा चौक पर बजरंगबली मंदिर के बगल लाइसेंसी शराब दुकान खोल देने से स्थानीय लोगों में भारी रोष है और इसपर लोगों ने आपति जताई है। कहा कि इसके पूर्व में छोटकी खरगडीहा यूनिट टू लाइसेंसी शराब दुकान को छोटकी खरडीहा मिर्जागंज पथ पर संचालित किया जा रहा था। शराब दुकान की नई बंदोबस्ती होने के बाद लाइसेंसी शराब दुकान का स्थल बदल कर सार्वजनिक स्थल यानी की बजरंगबली मंदिर से सटकर शराब दुकान खोल दी गई है। देव स्थल से सटी शराब दुकान होने से स्थानीय लोगों ने उत्पाद विभाग के आलाधिकारी का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है और मंदिर से हटकर यानी छोटकी खरगडीहा मिर्जागंज पथ पर शराब दुकान खोलवाने की मांग की है। स्थानीय लोगों की मानें तो बजरंगबली मंदिर सार्वजनिक स्थल है और इस जगह पर शराब दुकान का संचालन होने से आस्था पर प्रतिघात ...