गाज़ियाबाद, जून 8 -- लोनी, संवाददाता। लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने मंदिर के दान पात्र से चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि एक जून को उत्तरांचल कॉलोनी स्थित मंदिर की दान पात्र से पैसे चोरी हो गए थे। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने रविवार को सत्यम उर्फ करीयल निवासी शिव वाटिका कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। उससे करीब चार हजार रुपये बरामद हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...