मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। सिवाइपट्टी में धार्मिक न्यास की भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए पर्षद से स्वीकृति भी नहीं ली गई। न्यास समिति के सचिव अंगद कुमार ने इसकी शिकायत पर्षद से की थी। इसके बाद डीएम को पत्र भेजकर इसकी जांच करने और अनुमति से संबंधित कागजात उपलब्ध कराने की मांग की गई थी, लेकिन कागजात उपलब्ध कराया गया और न निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई। धार्मिक न्यास पर्षद के प्रशासक अंजनी कुमार सिंह ने उक्त भूमि पर निर्माण रोकने का अनुरोध डीएम से किया है। उन्होंने कहा है कि उक्त भूमि राजस्व अभिलेख में श्रीराम जानकी के नाम से है। अगर इसपर पंचायत भवन या किसी अन्य प्रकार का निर्माण किया जाता है तो इससे पहले पर्षद से अनुमति लेना अनिवार्य है। बिना अनुमति लिए ही सीओ के स्तर से एनओसी देते हुए काम शुरू...