आगरा, अगस्त 29 -- दहतोरा क्षेत्र में बोस्टन स्कूल के पास मंदिर निर्माण के नाम पर सरकारी भूमि पर कब्जे की कोशिश को नगर निगम प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए नाकाम कर दिया। शुक्रवार को निगम प्रवर्तन टीम मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य रुकवा दिया। संबंधित व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर निर्माण सामग्री हटाने के निर्देश दिए गए। स्थानीय निवासी अवनीश कुमार अपने घर के बाहर स्थित सरकारी भूमि पर मंदिर का निर्माण करा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही निगम प्रवर्तन प्रभारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने कार्रवाई के आदेश दिए। टीम तत्काल पहुंची और अवैध निर्माण रोक दिया। निगम अधिकारियों का कहना है कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का निजी निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित है। धार्मिक स्थल बनाने के नाम पर भूमि कब्जाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चेतावनी दी गई है कि यदि तय समय में...