एटा, जनवरी 20 -- मंदिर जाने का रास्ता पूछने के बहाने टप्पेबाजों ने महिला को बातों में फंसा लिया और कुछ दूर ले जाकर महिला की चेन, अंगूठी उतरवा ली। हाथ में कागज लपेटकर दे गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए है। थाना जैथरा के मोहल्ला शास्त्रीनगर निवासी आशा देवी पत्नी रुपलाल मंगलवार दोपहर को बैंक में केवाईसी कराने गई थी। एसबीआई में केबाईसी कराने के बाद घर लौट रही थी। घर लौटते समय दो टप्पेबाज मिले और महिला को रुकवाकर बालाजी का मंदिर पूछने लगे। महिला ने बताया कि थाना के पास बालाजी मंदिर है। टप्पेबाज महिला को बातों में फंसाकर थाना के सामने से जाने वाले रास्ते की तरफ ले गए और महिला की चेन, अंगूठी उतरवा ली। हाथ में कागज देते हुए भााग गए। कुछ देर बाद महिला ने कागज को खोला। इसमें दो गिट्टी निकली। महिला ने घर पर जाकर पूरी बात बताई। ...