श्रावस्ती, जनवरी 1 -- श्रावस्ती, कटरा संवाददाता। नये साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया। जिले भर के मंदिरों व प्रमुख स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ रही। लोगों ने मंदिरों में पूजा पाठ करके नए साल का स्वागत किया। अंतर्राष्ट्रीय बौद्धस्थली श्रावस्ती और सोहेलवा जंगल में नेपाल सीमा पर स्थित सोनपथरी आश्रम में दिन भर खूब चहल पहल रही। इसी तरह से जमुनहा के जगपतिधाम मंदिर में भी लोगों की भीड़ रही। अंग्रेजी वर्ष का नया साल 2026 गुरुवार से शुरू हो गया। नए साल के स्वागत के लिए बौद्ध स्थली श्रावस्ती में जश्न का माहौल रहा। गुरुवार को मौसम भी ठीक रहा अच्छी धूप का मजा लेते हुए दिन भर कार्यक्रम होते रहे। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थली श्रावस्ती देशी एवं विदेशी सैलानी से गुलजार रही। कहीं केक काट कर तो कहीं रील बना कर थिरकते हुए युवाओं ने नए साल का स्वागत किया। श्...