बांका, जनवरी 15 -- बौंसी, निज संवाददाता। मंदार महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आगाज बुधवार की रात बॉलीवुड के प्रख्यात पार्श्व गायक यासिर देसाई और गायिका स्वाति मल्लिक की सुरीली आवाज से हुआ। पहले ही दिन सांस्कृतिक मंच संगीत, रोशनी और दर्शकों के उत्साह से सराबोर नजर आया। युवा दिलों की धड़कन कहे जाने वाले यासिर देसाई ने जैसे ही मंच संभाला, दर्शक झूमने को मजबूर हो गए। उनकी मधुर आवाज ने ठंडी रात में भी गर्मजोशी भर दी। यासिर ने अपनी चर्चित फिल्मों के गीतों की झड़ी लगा दी - बेईमान लव का "मैं अधूरा", "मेरे पीछे हिंदुस्तान है", मशीन फिल्म का "इतना तुम्हें चाहना है", और फिल्म गोल्ड का पुरस्कार प्राप्त गीत "नैनो ने बांधी" सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।हर गीत पर तालियों की गड़गड़ाहट और मोबाइल की फ्लैशलाइटें पूरे परिसर को रोशन करती र...