बांका, जनवरी 13 -- बौंसी। निज संवाददाता बिहार के सबसे बड़े राजकीय आयोजनों में शामिल मंदार महोत्सव का विधिवत उद्घाटन 14 जनवरी को होगा। महोत्सव का शुभारंभ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा संयुक्त रूप से करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 14 जनवरी को दोपहर 3:15 बजे मंदार महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन होगा। इससे पूर्व मंदार मेला प्रवेश द्वार एवं कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। महोत्सव में सांसद गिरधारी यादव के अलावा जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के विधायक तथा स्थानीय एमएलसी की उपस्थिति रहेगी। तीन दिवसीय इस राजकीय महोत्सव के दौरान प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कि...