बांका, जनवरी 17 -- बौसी(बांका), निज संवाददाता। राजकीय तौर पर आयोजित मंदार महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के कार्यक्रमों से पूरा मंदार महोत्सव गुलजार रहा। एक से बढ़कर एक हो रहे कार्यक्रमों से मंदार महोत्सव नई ऊंचाइयां छू रहा है। संस्कृति कार्यक्रमों का शनिवार को समापन होगा इस दौरान काफी संख्या में दर्शन मेला का तो लोग उठा ही रहे साथ ही संस्कृति कार्यक्रमों का भी आनंद उठा रहे हैं। जिले भर के स्कूली बच्चों का कार्यक्रम से ऐसा समां बांध की हर कोई झूमने को विवश हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदार महोत्सव के मंच क्षेत्रिय कलाकारों ने किया शानदार प्रदर्शन रहा। जिसमें 6 एकल नृत्य और 17 सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिसमें परमेश्वर लाल खेमाका एमके पब्लिक स्कूल, एल एन डी, के जी पी भी स्कूल बौंसी, मॉडर्न ग्र...