बांका, जनवरी 6 -- बौंसी, निज संवाददाता। एक सप्ताह बाद पूर्व बिहार का सबसे बड़ा राजकीय मंदार महोत्सव मेला आरंभ होगा। मंदार में चल रही तैयारियों को देखने डीएम नवदीप शुक्ला एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के साथ मेला परिक्षेत्र का जायजा लिया। सोमवार को डीएम अधिकारियों के दल के साथ बौंसी मेला सह मंदार महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने बौंसी पहुचे थे। सबसे पहले मेला मैदान पहुंचे, मैदान में फैली गंदगी एवं अन्य समस्याओं को देखकर मौजूद कार्यपालक अधिकारी एवं अन्य को जल्द कार्य पूर्ण करने को निर्देश दिया। सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की होर्डिंग लगाने मंदार महोत्सव का बोर्ड लगाने, कृषि प्रदर्शनी रंगाई पुताई का निर्देश दिया। बौंसी बाजार के डैम रोड में अतिक्रमण को हटाने के साथ साथ रात के 8 बजे से सुबह 6 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का न...