कौशाम्बी, दिसम्बर 19 -- विद्युत उपकेंद्र मंदर से होने वाली सप्लाई की इनकमिंग लाइन पर बार-बार ट्रिपिंग से क्षेत्र की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। एसएसओ ने विभागीय अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। एसएसओ श्यामराज ने बताया कि शुक्रवार सुबह मंदर विद्युत को 33 केवी सप्लाई प्राप्त होने के बाद इनकमिंग लाइन पर लोड अधिक होने के कारण हर पांच मिनट में ट्रिपिंग हो रही है। वर्तमान में एक ही इनकमिंग पर कसेंदा और सेख सरवा फीडर संचालित किए जा रहे हैं। कसेंदा फीडर का लोड 135 या 140 एम्पियर तथा सेख सरवा फीडर का लोड 120 या 125 एम्पियर है, जबकि इनकमिंग-1 की सीटी सेटिंग 230 या 240 पर होने से सिस्टम संतुलन बिगड़ रहा है। ट्रिपिंग की लगातार समस्या के कारण उपभोक्ताओं को कटौती का सामना करना पड़ रहा है। यदि इनकमिंग-2 को चालू कर दिया जाए या इनकमिंग-1 की सी...