भागलपुर, मई 28 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोतवाली थाना के समीप मंदरोजा चौक स्थित जीतू सिंह के कच्चे मकान में मंगलवार देर रात लगभग 11 बजे अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनट में कच्चा मकान भी चपेट में आ गया। इस घटना में घर में रखी लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। वही, सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंची। साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मकान मालिक जीतू सिंह ने बताया कि उस समय परिवार के सभी सदस्य खाना खा सो चुके थे। उन्हें पड़ोसियों द्वारा फोन पर घटना की जानकारी मिली। जब तक वह मौके पर पहुंचे, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। उन्होंने बताया कि उसे घर में अलमारी कुछ जरूर की समान रखी हुई थी। मकान में रहने वाली संतना देवी ने बताया कि...